Maharajganj

3 घंटे से खूंखार जानवर गौर के रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम और घुघली पुलिस, पुरैना ताल की तरफ भागा, इलाके में खौफ कायम

 

महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर महराजगंज पहुंचा खूंखार जानवर गौर को दूसरे दिन भी रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम नही पकड़ सकी। घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा तिवारी गांव में प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय के पास बागीचे में आज गुरुवार को खूंखार जानवर गौर दिखा, किसी ने घुघली पुलिस और वन विभाग को सूचना दिया। जिसके बाद घुघली पुलिस और वन विभाग के टीम पहुंची लेकिन घंटो मशक्कत के बाद भी खूंखार जानवर गौर को रेस्क्यू नही कर सकी। इस दौरान घुघली शिकारपुर मार्ग पर गौर को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई, बताया जा रहा है की इस कारण भी वन विभाग को गौर के रेस्क्यू करने में समस्या आई है। खबर लिखे जाने तक गौर का रेस्क्यू पिछले तीन घंटे से जारी है। अब गौर बेलवा टीकर गांव से पुरैना खंडी चौरा के ताल की तरफ रुख किया है जहां वन विभाग की टीम और घुघली पुलिस के जवान रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। 

गौर के हमले में एक किसान की हुई है मौत 

बुधवार को गौर के हमले में एक किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान कोतवाली क्षेत्र के करमहा निवासी खुद्दी प्रजापति(56) के रूप में हुई है। वहीं दो ग्रामीण खूंखार गौर के हमले से घायल हुए थे। गौर के हमले में किसान की मौत के बाद घुघली इलाके में दहशत कायम है।
इस संबंध में सोहगीबरवा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के उत्तरी रेंज के रेंजर मोहन सिंह ने बताया की गौर को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल